नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि बाहर उड़ रही अफवाहों के चलते भी चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बंदगी की हरकतों की वजह से उनकी पिता का ब्लड प्रेशर बढ गया है और वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं. लेकिन बंदगी के भाई ने इन सभी बातों को अफवाह करार दिया है.


न्यूज 18 डॉट कॉम से बात करते हुए बंदगी के भाई ने कहा है कि ''उनका परिवार इन सभी बातों से परेशान हो गया है. हमारे बारे में केवल झूठी खबरें कही जा रही हैं. मेरे पापा भी पूरी तरह से ठीक है.''


 


साथ ही बंदगी के भाई ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की अफवाहों पर विश्वास नहीं करें. बंदगी की एक्स ब्वॉयफ्रेंड डेनिश नागपाल ने भी इन खबरों पर नाराजगी जाहिर की है. डेनिश ने कहा, ''बंदगी के बारे में बहुत ज्यादा नेगेटिव खबरें चलाई जा रही हैं. इन्हें पढ़कर दुख होता है.''


बता दें कि बंदगी कालरा बिग बॉस के घर में पुनीश शर्मा के साथ रोमांस करने के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में बंदगी की इन हरकतों को देखकर उनके मकान मालिक ने उन्हें घर से निकालना का फैसला भी किया था. हालांकि बंदगी कालरा घर के नई कैप्टन बन गई हैं.