नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में सलमान खान के वीकेंड का वार में कई ट्विस्ट देखने को मिले. एक तरफ जहां आकाश ददलानी ने शिल्पा शिंदे से अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी, वहीं आखिरकार बेनाफ्शा को घर से बाहर जाना ही पड़ा.
बता दें कि पिछले हफ्ते हिना खान, बेनाफ्शा और सपना चौधरी को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया था. बेनाफ्शा सोनेवाला पिछले तीन हफ्ते से लगातार घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो रही थीं. हर बार सलमान खान बेनाफ्शा से मजाक करते हुए कहते कि ''तुम घर से बाहर हो रही हो,'' लेकिन सलमान खान ने इस बार कोई मजाक नहीं करते हुए बताया कि बेनाफ्शा तुम्हें सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर जाना ही पड़ेगा.
वीकेंड का वार एपिसोड से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि मेकर्स इस बार किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं भेजेंगे. साथ ही बताया जा रहा था कि शो में बड़ा ट्विस्ट लाते हुए हिना खान को सीक्रेट रुम में भेजा जा सकता है. लेकिन ऐसा कोई भी ट्विस्ट शो में देखने को नहीं मिला.
शो की शुरुआत में बेनाफ्शा ज्यादा चर्चा में नहीं आ पाईं थी. प्रियांक की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद से ही बेनाफ्शा बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर चर्चा में बनी हुईं थीं.