नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में कंटेस्टेंट्स का झगड़ा अब घर के बाहर भी पहुंच गया है. कल के एपिसोड में आकाश के बेनाफ्शा को लेकर किए गए कमेंट के बाद जमकर बवाल देखने को मिला था. अब आकाश को इस कमेंट की वजह से धमकी मिली है.
बेनाफ्शा के ब्वॉयफ्रेंड ने आकाश को धमकी देते हुए कहा है, ''आकाश ये बात नहीं समझ रहा है कि घर के बाहर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बेनाफ्शा को प्यार करते हैं और उसका ख्याल रखते हैं. आकाश को इसके बारे में सोचना चाहिए. घर से बाहर आने पर मैं आकाश का जीना मुश्किल करने वाला हूं.''
बता दें कि आकाश ने नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद कहा था कि बेनाफ्शा अन हाइजेनिक हैं. इसके अलावा भी आकाश ने बेनाफ्शा को लेकर भद्दे कमेंट किए थे. आकाश के कमेंट के बाद घर में हंगामा शुरू हो गया था.
बेनाफ्शा पर किए गए कमेंट पर प्रियांक ने भी आकाश को जीना मुश्किल करने की धमकी दी थी. जबकि बाकी घरवाले भी इस कंटेस्टेंट भी इस कमेंट के बाद दो ग्रुप में बंट गए थे. लड़ाई के दौरान शिल्पा, पुनीश, अर्शी ने आकाश का साथ दिया, वहीं हिना, विकास, प्रियांक ने बेनाफ्शा का साथ दिया.