नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान का शो 'बिग बॉस' सीजन 11 टीआरपी रेटिंग्स में कमाल नहीं दिखा जा रहा है. पिछले कुछ सीजन से ही इस शो की टीआरपी लगातार गिर रही है. टीआरपी रेटिंग्स में ही सुधार लाने के लिए मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी कोशिशें कामयाब होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं.


बॉर्क इंडिया की ओर से जारी की गई रेटिंग्स में 'बिग बॉस 11' टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया है और यह शो अब 12 वें नंबर पर चला गया है. हालांकि 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान की एंट्री की वजह से शो की टीआरपी को थोड़ा बूस्ट मिलता है, लेकिन वीक डेज में यह शो कुछ खास नहीं कर पा रहा है.



बिग बॉस के मेकर्स ने टीआरपी में ही सुधार करने के लिए इस हफ्ते ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई है. इसके साथ ही पहले हफ्ते आकाश के साथ मार-पीट करने के चलते घर से बाहर हुए प्रियांक शर्मा की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है.



आपको बता दें कि इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 9' का ही जलवा जारी रहा. यह शो शुरुआत से ही टीआरपी रेटिंग्स में पहले नबंर पर बना हुआ है. इसके अलावा जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्या' और 'कुमकुम भाग्या' इस हफ्ते भी दूसरे और तीसरे पायदान पर बने रहने में कामयाब रहे.