नई दिल्ली: कलर्स टीवी के शो 'बिग बॉस 11' से पॉपुलर हुई अर्शी खान की किस्मत के सितारे हर दिन नई बुलंदी छू रहे हैं. एक अर्शी खान ही हैं जो कि बिग बॉस खत्म होने के करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.
बिग बॉस 11 के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही ये खबर सामने आ गई थी कि अर्शी खान ने 'बाहुबली' प्रभास के साथ फिल्म साइन की है. अर्शी खान ने खुद इस बात की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. इतना ही नहीं हाल ही में अर्शी खान ने 'इश्क में मरजावां' के सेट की तस्वीरों को शेयर किया था. अर्शी खान ने इस शो का हिस्सा बनने की बात भी इंस्टाग्राम पर ही बताई.
अब आवाम की फेवरेट अर्शी खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट से एक ओर नया धमाका किया है. अर्शी खान ने इंस्टाग्राम पर जो नई तस्वीर पोस्ट की है उसमें वह किसी स्क्रिप्ट को पढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. साथ ही अर्शी खान ने लिखा है कि ''अगर मैं कहूं कि ये मेरी वेबसीरीज की स्क्रिप्ट है तो?'' अर्शी खान की ये तस्वीर और उसके लिए लिखी गई बात उनकी वेबसीरीज की ओर इशारा तो कर रही है.
बिग बॉस 11 में अर्शी खान का जलवा रहा है. इतना ही नहीं अर्शी खान को सीजन 11 का सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट कहा जाता है. 2017 में गूगल पर सर्च किए जाने के लिए मामले में भी अर्शी खान दूसरी सेलिब्रिटीज से कहीं ज्यादा आगे रही थीं.