नई दिल्ली: रिएलिटी शो बिग बॉस 11 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट जुबैर खान को मुंबई क्राइम ब्रांच एंटी एक्सटोर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है. जुबैर खान पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर मुंबई की एक बिजनेस वुमैन से 1 करोड़ रुपये मांगने का आरोप है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पांचवी गिरफ्तारी की है.


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि ''उन्होंने जुबैर खान को इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए लोगों से संबंध रखने पर गिरफ्तार किया गया है.'' साथ ही बताया गया है कि बिजनेसमैन को पाकिस्तान और दुबई के जिन फोन नंबरों से धमकी मिली है उनका रिकॉर्ड जुबैर खान की कॉल हिस्ट्री में भी मिला है. जुबैर खान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां पुलिस को उन्हें सोमवार तक हिरासत में रखने की इजाजत मिली है.



खार पुलिस ने साल 2017 के नवंबर महीने में बिजनेस वुमैन की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में बिजनेस वुमैन ने पाकिस्तान के किसी शख्स पर दाऊद के करीबी छोटा शकील के नाम पर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही महिला ने कहा था कि यह रकम नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शबनम शेख नाम की इस बिजनेस वुमैन ने पुलिस को बताया था कि जुबैर खान के खिलाफ शिकायत करने पर उसे पाकिस्तान के नंबरों से फोन आए हैं.


बता दें कि जुबैर खान ने बिग बॉस 11 के घर में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री ली थी. इसके साथ ही उन्होंने दाऊद इब्राहिम के दामाद होने का भी दावा किया था. लेकिन सीजन 11 के पहले हफ्ते में ही जुबैर की घर से छुट्टी हो गई थी. जिसके बाद जुबैर ने सलमान खान पर उन्हें घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान को बुरा हाल करने की धमकी भी दी थी.