नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. सोशल मीडिया पर अपने गानों से पॉपुलर हुईं ढिंचैक पूजा की शो में एंट्री पर घरवाले शुरुआत में विरोध जता रहे थे. लेकिन कुछ ही दिनों में सभी कंटेस्टेंट्स ने पूजा को घर के सदस्य के तौर पर अपना लिया है.
पूजा ने 29 वें दिन के एपिसोड में आकाश और अर्शी से अपने प्यार के बारे में बताया. पूजा ने कहा, ''हिना और शिल्पा ने बताया है कि लव मुझे पसंद करता है. मैं भी लव से प्यार करने लगी हूं ऐसा मझे लगता है.'' प्रियांक शर्मा ने भी पूजा की इस बात को सुन लिया और बाकी घरवालों को इसके बारे में बता दिया.
बता दें कि बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. शो की शुरुआत से पहले दावा किया जा रहा था कि पूजा इसका हिस्सा बनने जा रही है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कम फीस मिलने के चलते वह पहले इस शो का हिस्सा नहीं बनी.
हाल ही में बिग बॉस ने भी पूजा को अपने खास अंदाज में घरवालों को लेकर गाना बनाने को कहा था. ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस की टास्क को पूरा करते हुए वायरल गाना बनाया और यह गाना घरवालों को काफी पसंद भी आया.