अभिनेता प्रियांक शर्मा ने 'बिग बॉस 11' से टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. देखते-देखते इन्होंने अपना एक खास मुकाम बना लिया है. आज सोशल मीडिया पर इनके फैंस की तादाद लाखों में है. हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रियांक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'कहो न प्यार है' के सुपरहिट गाने 'एक पल का जीना फिर तो जाना है' पर डांस कर रहे हैं.
प्रियांक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो ऋतिक रोशन के डांस स्पेट को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रियांक के साथ इस वीडियो में पंच बीट में उनकी को-स्टार काजोल त्यागी और दोस्त बेनाफ्शा सूनावाला ने भी उनका साथ दिया. प्रियांक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "क्योंकि हम सब लड़कों में बचपन से ऋतिक रोशन तो है ही."
बता दें कि प्रियांक शर्मा जल्द ही 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान की बहन का रोल करने वाली आशिका भाटिया के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. पिछले साल रिलीज़ हुए अपने हिट गाने 'बज़' के बाद प्रियांक ने एक म्यूजिक वीडियो साइन किया है. इस म्यूजिक वीडियो में वो अभिनेत्री आशिका भाटिया के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे.
प्रियांक और आशिका के म्यूजिक वीडियो को कक्कड़ बहनों- नेहा और सोनू ने तैयार किया है. दोनों कलाकारों ने फिल्मसिटी में इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू कर दी है.
सुबह की बड़ी खबरें: बड़गाम में आर्मी जवान का अपहरण