नई दिल्ली: टीवी का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' ऑनएयर होने से पहले ही विवादों में आ गया है. शो के ऑनएयर होने से पहले बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की तस्वीरों को शेयर किया गया. इन तस्वीरों में कंटेस्टेंट के चेहरे को ढक दिया गया था और फैंस को कहा जा रहा था आप इनको पहचाने. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई ये तस्वीरें फेक हैं.


'बिग बॉस 11' की ओर से बुधवार को शेयर की गई तस्वीर में एक मॉडल का हॉफ फेस दिखाई दे रहा था. फैंस ने इसके बाद इस तस्वीर से मिलती जुलती कई तस्वीरों को शेयर किया और अनुमान लगाया कि यह टर्किश मॉडल हैं. जबकि इसके बाद शेयर की गई तस्वीर में कंटेस्टेंट का चेहरा पूरी तरह से कवर था जिसे पहचानना बिल्कुल ही मुश्किल था. हालांकि एक फैन ने इस तस्वीर को भी खोज निकाला और मालूम चला कि यह Shutterstock की स्टॉक तस्वीर है और इस तस्वीर में मौजूद व्यक्ति एक अमेरिकन है.


 



हालांकि, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस की तरफ से Shutterstock के मॉडल को इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया गया हो. पर जिस तरह की तस्वीर का इस्तेमाल किया बिग बॉस की ओर से किया गया है उससे यह मालूम चलता है कि यह फैंस को फूल बनाने का तरीका था.

 







अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ से जब इन ट्वीट्स पर बिग बॉस का जवाब मांगा तो उन्होंने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि 1 अक्टूबर से 'बिग बॉस 11' का नया सीजन ऑनएयर होने जा रहा है. इस बार शो का थीम 'पड़ोसी' होगा.