Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे को बचाने के लिए इनॉरबिट मॉल पहुंच रहे हैं उनके फैंस
मॉल में बैलेट पेपर के जरिए हुई वोटिंग को वीकेंड का वार एपिसोड में काउंट किया जाएगा.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में वीकेंड का वार एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. बिग बॉस ने इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स के लिए ऑनलाइन वोटिंग लाइन्स बंद रखी थी. लेकिन अब इन कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला बैलेट पेपर के जरिए मॉल में होने वाली वोटिंग से होगा.
शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, लव त्यागी और हिना खान के लिए वाशी इनॉरबिट मॉल में एक पिंजरा बनाया गया है. इन कंटेस्टेंट्स को उसी पिंजरे में रहते हुए वहां मौजूद लोग से अपने लिए वोट मांगने होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है आज शाम तक ये कंटेस्टेंट मुंबई के इनॉरबिट मॉल में पहुंच जाएंगे. बता दें कि जैसे ही फैंस को मालूम चला कि उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स को बचाने के लिए मॉल में वोटिंग होगी, वे भारी तदाद में वहां पहुंचने लगे.More public gathered People are getting so crazy Even discussing behaviour of housemates and my tweets even peeing 😋 Being unaware unke saath susu kon kr rha hn 😋😋😋 Keep supporting your favourite#BiggBoss11 #BB11 #WeekendKaVaar #namansharrma pic.twitter.com/1fksdt6mnV
— #BiggBoss11 (@Namansharrma) January 4, 2018
#ShilpaShinde supporter United for the mall task PC - @SAURABHHH_#BiggBoss11 #BB11 #WeekendKaVaar #namansharrma pic.twitter.com/h0zwPKjk0g — #BiggBoss11 (@Namansharrma) January 4, 2018
शो के फैंस मॉल में पहुंचने पर सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के पोस्टर शेयर कर रहे हैं. अभी तक सामने आई तस्वीरों में शिल्पा शिंदे के समर्थन में सबसे ज्यादा लोग दिखाई दे रहे हैं.
Latest images from Inorbit Mall pic.twitter.com/wh9K3HP0b3
— The Reality Shows (@TheRealityShows) January 4, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉल में बैलेट पेपर के जरिए हुई वोटिंग को वीकेंड का वार एपिसोड में काउंट किया जाएगा. इस वोटिंग में नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स में से जिसे भी सबसे कम वोट मिले होंगे वह घर से बेघर हो जाएगा.