नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के बाद इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की 'एंटरटेनमेंट की रात' में धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. एक तरफ जहां शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और अर्शी खान 'एंटरटेनमेंट की रात' शो में अपना जलवा दिखा रहे थे, वहीं हिना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी की.
हिना खान को भी 'एंटरटेनमेंट की रात' शो में शामिल होने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. बीती रात जब 'एंटरटेनमेंट की रात' शो टेलीकास्ट हुआ उसी समय हिना ब्वॉयफ्रेंड रॉकी और टीवी एक्टर रोहन मेहरा के साथ पार्टी करती हुई नज़र आई.
हिना खान की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पार्टी के दौरान हिना खान 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही हैं.
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के बाद यह पहला मौका है जब शो की फर्स्ट रनरअप हिना खान ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की है.
बिग बॉस सीजन 11 के ग्रैंड फिनाले से पहले रोहन मेहरा ने अपने हिना खान के लिए वोटों की अपील भी की थी.