नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के फिनाले में दो हफ्ते का वक्त बाकी है. फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स का एक-दूसरे के बारे में खुलासे करना जारी है. शो में होने वाले खुलासों को लेकर हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में हिना खान विकास गुप्ता को लेकर बड़ा खुलासा कर रही हैं. वीडियो में हिना खान शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा से बात करते हुए कहती हैं, ''विकास गुप्ता को इतना तो करना चाहिए कि वह अपने आप को साफ रखे.''
पुनीश शर्मा इस बात को सुनकर कहते हैं, ''चीजें तो वह बढ़िया इस्तेमाल करता है, फिर भी ऐसा क्यों है उसके साथ.''
हिना खान आगे कहने लगती हैं, ''विकास गुप्ता से बहुत बदबू आती है.'' ये बात सुनकर पुनीश भी नहीं रूकते और कहते हैं, ''आकाश ने पता नहीं कैसे विकास को झेला होगा.''
बता दें कि इस पूरे वीडियो में हिना खान, शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा विकास गुप्ता को लेकर ही बात कर रहे हैं. वैसे आज के एपिसोड में बिग बॉस ने विकास गुप्ता को एक सीक्रेट टास्क दिया है. अगर विकास गुप्ता इस टास्क को जीतने में कामयाब होते हैं तो सभी कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ओर से नए साल की पार्टी दी जाएगी.