इस टास्क के लिए बिग बॉस ने घर की कैप्टन अर्शी खान से कहा, ''आप किन्ही दो सदस्यों को चुने. इन दो सदस्यों को आपके साथ कंटेस्टेंट्स का अनदेखा फुटेज देखने को मिलेगा.''
अर्शी खान ने घरवालों से कहा कि ''इस टास्क के लिए चुने जाने की वजह बताएं.'' सभी घरवालों की बात सुनने के बाद अर्शी खान ने हिना खान और विकास गुप्ता को वीडियो देखने का मौका दिया.
सबसे पहले वीडियो देखने के लिए अर्शी खान पहुंची. उन्हें बिग बॉस ने वो दो वीडियो दिखाए जिसमें हिना खान, बेनाफ्शा और लव त्यागी अर्शी के कपड़ो को लेकर बात कर रहे थे. जबकि दूसरे वीडियो में आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा अर्शी खान को घर से निकालने का प्लान बना रहे थे.
हिना खान जब वीडियो देखने पहुंची तो उन्होंने देखा कि रॉकी के आने के बाद शिल्पा शिंदे ने उनका कितना मजाक बनाया था. हिना इस वीडियो को देखकर काफी दुखी हो गई.
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किस तरह से ये तीनों कंटेस्टेंट्स वीडियो देखने के बाद बाकी घरवालों से बदला लेते हैं.