नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में कंटेस्टेंट के बीच झगड़ों के बाद अब प्यार भी होने लगा है. इस सीजन में अब तक पुनीश और बंदगी के प्यार के ही चर्चे हुए हैं. लेकिन अब टीवी की 'अक्षरा बहू' हिना खान ने भी अपने प्यार के बारे में बता दिया है.


बिग बॉस के अनसीन वीडियो में हिना खान ने लव त्यागी से बात करते हुए अपने प्यार के बारे में बताया. हिना खान ने कहा, ''मुझे ना बिग बॉस की आवाज से प्यार हो गया है. इस घर में बस में बिग बॉस से ही प्यार करने लगी हूं.''



हिना यहीं नहीं रुकी और उन्होंने बिग बॉस के लिए 'किस' भेजा. हिना ने कहा, ''मुझे पता है 'बिग बॉस' हमें देख रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें किस कर रही हूं.'' बता दें कि हिना खान पिछले हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुई थीं. लेकिन जनता से मिले वोटों के आधार पर वह सेफ रहीं.



हिना खान को इस सीजन में जीत के दावेदारों में से एक माना जा रहा है. हाल ही में वह साउथ इंडियन एक्ट्रेस पर कमेंट करने के चलते भी ट्रोल हो गई थीं. इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए हिना खान को हर हफ्ते 8 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए जा रहे हैं.