Bigg Boss 11: हमेशा कूल रहने वाले हितेन का फूटा गुस्सा, कहा...
![Bigg Boss 11: हमेशा कूल रहने वाले हितेन का फूटा गुस्सा, कहा... Bigg Boss 11: Hiten Tejwani LASHES OUT at Luv Tyagi Bigg Boss 11: हमेशा कूल रहने वाले हितेन का फूटा गुस्सा, कहा...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/30134803/01111.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो में किस कंटेस्टेंट की मती किस वक्त बदल जाती है यह कोई नहीं जानता. इस शो में कुछ ऐसा हो जाता है कि हमेशा शांत रहने वाला इंसान भी अपना आपा खो बैठता है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस-11 के कूल कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी की. जिन्होंने पहली बार बिग बॉस के घर में अपना आपा खो दिया. हितेन तेजवानी अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं. वह जब से बिग बॉस में शामिल हुए तभी ही उन्होंने खुद को इन सभी ड्रामे और झगड़े से खुद को दूर रखा है.
मगर बीते दिनों में हितेन ने अपना आपा खो दिया. दरअसल किसी ने हितने के बैग से ट्रिमर निकाल लिया था. जब हितने को पता चला कि लव त्यागी ने उनका ट्रिमर छुपाया है, इसके बाद लव त्यागी के ऊपर हितेन का गुस्सा फूटा. उन्होंने लव त्यागी को ऐसा करने पर उन्हें खूब सुनाया. यहां तक कि हितेन यह वॉर्निग भी दी कि जो उनके बैग में हाथ डालेगा वह उन्हें नहीं बख्शेंगे.
देखें वीडिया
Why did @tentej lose his calm? Find out tonight at 10:30 PM only on #BB11! pic.twitter.com/NRJ7xBY8wr
— COLORS (@ColorsTV) November 29, 2017
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)