नई दिल्ली: कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो में किस कंटेस्टेंट की मती किस वक्त बदल जाती है यह कोई नहीं जानता. इस शो में कुछ ऐसा हो जाता है कि हमेशा शांत रहने वाला इंसान भी अपना आपा खो बैठता है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस-11 के कूल कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी की. जिन्होंने पहली बार बिग बॉस के घर में अपना आपा खो दिया. हितेन तेजवानी अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं. वह जब से बिग बॉस में शामिल हुए तभी ही उन्होंने खुद को इन सभी ड्रामे और झगड़े से खुद को दूर रखा है.
मगर बीते दिनों में हितेन ने अपना आपा खो दिया. दरअसल किसी ने हितने के बैग से ट्रिमर निकाल लिया था. जब हितने को पता चला कि लव त्यागी ने उनका ट्रिमर छुपाया है, इसके बाद लव त्यागी के ऊपर हितेन का गुस्सा फूटा. उन्होंने लव त्यागी को ऐसा करने पर उन्हें खूब सुनाया. यहां तक कि हितेन यह वॉर्निग भी दी कि जो उनके बैग में हाथ डालेगा वह उन्हें नहीं बख्शेंगे.
देखें वीडिया