नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में खत्म होने में अभी भी करीब महीनेभर का वक्त बचा है, लेकिन घर के अंदर का खेल पेचीदा होता जा रहा है. वीकेंड का वार एपिसोड के बाद शायद ही कोई कंटेस्टेंट किसी दूसरे कंटेस्टेंट पर विश्वास करें.


वीकेंड का वार एपिसोड में घर के सबसे सुलझे हुए इंसान हितेन तेजवानी का झूठ पकड़ा गया. हितेन तेजवानी ने बीते हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद झूठ बोलते हुए कहा था कि उन्होंने अर्शी खान को बचाया है. वीकेंड का वार एपिसोड में कॉलर ऑफ द विक ने हितेन से सवाल किया, ''हितेन जी आपने शिल्पा को बचाया था, फिर अर्शी खान को बचाने का झूठ क्यों बोला?''



यह सच सामने आने के बाद सभी घरवाले हैरान रह गए और बात करने लगे कि हितेन तेजवानी ने इतना बड़ा झूठ क्यों बोला. हितेन ने पुनीश से बात करते हुए कहा, ''हां, मुझसे गलती हुई है और मुझे अब इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.''


विकास गुप्ता ने अर्शी से बात करते हुए कहा, ''हां, हितेन की गलती है. उसे तुमसे झूठ नहीं बोलना चाहिए था.'' अर्शी खान ने वीकेंड का वार एपिसोड के अंत में कहा कि ''अब मैं शिल्पा शिंदे के बाद हितेन तेजवानी से भी कोई वास्ता नहीं रखने वाली.''