Bigg Boss 11: बेनाफ्शा के निशाने पर आईं हिना खान, लगाया झूठ बोलने का आरोप
वैसे हिना खान इन दिनों ना सिर्फ बेनाफ्शा बल्कि मशहूर टीवी अभिनेता करन पटेल, काम्या पंजाबी के निशाने पर भी रही हैं.

नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में हर दिन रिश्तों का बदलना जारी रहता है. इस हफ्ते प्रियांक और हिना के रिश्ते में दूरी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, तो वहीं आकाश और शिल्पा एक बार फिर दोस्त बन गए हैं.
प्रियांक शर्मा और हिना खान की बगड़ती हुई दोस्ती पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सामने आई हैं. बेनाफ्शा का कहना है, ''मैं कभी भी हिना खान से बात नहीं करना चाहती, क्योंकि वह सिर्फ झूठ बोलती है. वह इसी कोशिश में रहती है कि लोग उसके झूठ पर विश्वास करें.''
बेनाफ्शा ने आगे लिखा है, ''मैं हिना खान से नफरत करना जारी रखूंगी.'' बता दें कि बेनाफ्शा ने घर से बाहर आते ही हिना खान को निशाने पर लिया था. बेनाफ्शा ने हिना पर प्रियांक के साथ उसके रिश्ते को लेकर गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया था.She spreads rumours. Then she tries to make people believe her lies. And then technically everyone lies with her. Whatta playaaaa
— Benafsha (@BenafshaSoona) December 2, 2017
I will continue disliking her even if this "India loves hina" bullcrap trends on number 1. Next. https://t.co/iUfgzzq9DP — Benafsha (@BenafshaSoona) December 3, 2017
वैसे हिना खान इन दिनों ना सिर्फ बेनाफ्शा बल्कि मशहूर टीवी अभिनेता करन पटेल, काम्या पंजाबी के निशाने पर भी रही हैं. ये सभी स्टार्स हिना खान के बर्ताव से खुश नहीं है.
वहीं बात अगर बिग बॉस की जाए तो इस हफ्ते शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

