नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की शुरुआत में अब बस चंद दिनों का समय बचा है. बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान इस बार भी शो के होस्ट होंगे. हालांकि, पिछले कुछ सीजन से टीआरपी में गिरावट आने की वजह से इस बार शो में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव करते हुए कंटेस्टेंट्स के लिये दो घर बनवाये हैं. सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट के लिये बनाये गये घर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.


 


बिग बॉस फैन के ट्विटर हैंडल से कंटेस्टेंट के लिये बनाये गये घर की तस्वीर को शेयर किया गया है. रिपोर्ट्स में पहले बताया गया था कि इस बार घर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा और एक हिस्सा ने सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट रहेंगे जबकि दूसरे हिस्से में कॉमनर्स (आम आदमी).


बता दें कि अब तक शो के चार प्रोमो सामने आ चुके हैं और इन प्रोमोज से मालूम चल चुका है कि इस बार थीम 'पड़ोसी' होगा. हालांकि, इस बार भी शो के निर्माताओं ने कॉमनर्स और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के फॉर्मेट को बनाये रखा है, पर कॉमनर्स कंटेस्टेंट को 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनने पर कोई फीस नहीं दी जाएगी.


'बिग बॉस 11' 1 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर होगा.