क्या हिना खान और प्रियांक शर्मा से नाराज हैं लव त्यागी? सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो
हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी को अच्छा दोस्त माना जाता है. अब जबकि लव ने हिना और प्रियांक को अनफॉलो कर दिया है तो ये चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि लव ने ऐसा क्यों किया है ये पता नहीं चल सका है.
![क्या हिना खान और प्रियांक शर्मा से नाराज हैं लव त्यागी? सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो bigg boss 11: Love Tyagi has unfollowed Hina Khan and Priyank Sharma on Instagram, क्या हिना खान और प्रियांक शर्मा से नाराज हैं लव त्यागी? सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/16094324/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'Bigg boss 11' में हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. इन तीनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. लेकिन अब कहा जा रहा है इनकी दोस्ती में दरार आ गई है. लव त्यागी ने हिना खान और प्रियांक शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि लव ने ऐसा क्यों किया है इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है.
प्रियांक और हिना अब भी अच्छे दोस्त हैं. ये दोनों अक्सर एक साथ नजर भी आते हैं. कुछ वक्त पहले हिना और प्रियांक को टीवी कुकिंग शो 'किचन चैम्पियन' में देखा गया था. 'बिग बॉस 11' के खत्म होने के बाद हिना और प्रियांक लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन लव त्यागी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिलती है.
View this post on Instagram
फिलहाल हिना और प्रियांक दोनों ही अपने काम को लेकर बिजी हैं. हिना जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. उन्होंने टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की रिबूट' को भी अलविदा कह दिया है. इस शो में वो कोमोलिका का किरदार निभा रहीं थीं.
View this post on InstagramWhen u forcefully make him pout ???????? @luvtya6i learn to pout buddy ????
प्रियांक शर्मा भी इन दिनों अपनी वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो को लेकर बिजी हैं. प्रियांक जल्द ही अभिनेत्री आशिका भाटिया के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. साथ ही कहा जा रहा है वो टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में भी एंट्री कर सकते हैं.
इलेक्शन वायरल: सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले, बीजेपी-शिवसेना का साथ कभी नहीं टूटेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)