नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे मशहूर और विवादित शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के साथ जल्द ही दस्तक देने वाला है. इस बार शो के मेकर्स ने प्रीमियर से पहले ही कंटेस्टेंट की झलक को दिखाने का फैसला किया है.
'बिग बॉस' के ट्विटर हैंडल से पहले कंटेस्टेंट की तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस से उसे पहचानने की बात कही गई है. इस तस्वीर में कंटेस्टेंट की आंखे दिखाई दे रही है जिनसे मालूम चलता है कि यह 'बिग बॉस' की पहली कंटेस्टेंट कोई लड़की है.
हालांकि, 'बिग बॉस' की ओर से कंटेस्टेंट के बारे में इतना हिंट मिलते ही फैंस ने अनुमान लगा लिया कि यह तस्वीर किस सेलिब्रिटी की है. कई लोग कह रहे हैं कि यह तुर्की की लेखिका बेटुल एल्डओन है क्योंकि उन्होंने ऐसी तस्वीर अपनी बुक के लिये इस्तेमाल की थी. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह पाकिस्तानी मॉडल हलीमा मतलुब हैं. बता दें कि हलीमा एक पाकिस्तानी मॉडल हैं और इंग्लैंड में रहती हैं.
उम्मीद की जा रही है कि शो की शुरुआत से पहले 'बिग बॉस' की ओर से बाकी कंटेस्टेंट के बारे में भी ऐसे ही क्लू पेश किये जाएंगे. बता दें कि इस बार भी मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ही 'बिग बॉस' को होस्ट करने आ रहे हैं. अब तक शेयर किये गये प्रोमो में बताया जा चुका है कि यह सीजन 'पड़ोसी' के थीम पर बेस्ड होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिये इस बार कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. हालांकि, पिछले सीजन की तरह इस बार भी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ कॉमनर्स (आम आदमी) भी शो का हिस्सा बनेंगे.