Bigg Boss 11: क्या हिना खान होंगी इस हफ्ते घर से बाहर?
हिना खान बिग बॉस 11 को जीतने वाले मजबूत दावेदारों में शामिल हैं. लेकिन घर के अंदर और बाहर काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हिना खान का बर्ताव पसंद नहीं आ रहा है. इसी वजह से हिना की पॉपुलरिटी में भी कमी आई है.

नई दिल्ली: विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर का ड्रामा हर वक्त जारी रहता है. शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा काम करते रहते हैं जिससे की दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट होता रहे. वीकेंड का वार एपिसोड में यह भी साफ होने जा रहा है कि इस बार नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स से कौन घर से बाहर जाने वाला है.
बता दें कि 'बिग बॉस' के घर में सपना चौधरी, सब्यसांची, बंदगी कालड़ा, हितेन तेजवानी, हिना खान, बेनाफ्शा, प्रियांक, शिल्पा शिंदे और ढ़िंचैक पूजा इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नामिनेट हुए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड से पहले ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एक्ट्रेस हिना खान डेंजर जोन में नजर आ रही हैं.
बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत से ही हिना खान अपने खेलने के अंदाज से चर्चा में थी. वैसे तो हिना की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि वो अपने अंदाज से काफी सारे लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पाईं.
हिना खान बिग बॉस 11 को जीतने वाले मजबूत दावेदारों में शामिल हैं. लेकिन घर के अंदर और बाहर काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हिना खान का बर्ताव पसंद नहीं आ रहा है. इसी वजह से हिना की पॉपुलरिटी में भी कमी आई है. कुछ दिनों से आकाश ददलानी और ढिंचैक पूजा के प्रति हिना के व्यवहार की वजह से उन्हे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
बॉलीवुड लाइफ के किए गए एक सर्वे के मुताबिक, हिना जो कि बिग बॉस के घर की कैप्टन भी रह चुकी हैं, उन्हें लोग ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 30 फीसदी लोग हिना खान को इस हफ्ते घर से बाहर जाते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि ये बात तो वीकेंड का वार एपिसोड के बाद ही साफ हो पाएगी कि हिना खान बिग बॉस के घर से बाहर होंगी या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

