नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में अब कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी से जुड़े हुए राज भी सामने आने लगे हैं. हाल ही में हितेन और हिना ने प्रियांक से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में बात की थी.
बिग बॉस सीजन 11 का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हितेन, पुनीश, प्रियांक और हिना खान मौजूद है. वीडियो में हिना से बात करते हुए प्रियांक कह रहे हैं, ''अमेरिका में लोगों को कुछ बातें अच्छी नहीं लगती हैं और किसी ने बोला है कि वहां मेरी जान है.''
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली इस लड़की का नाम निकिता नागपाल है और प्रियांक शर्मा बीते 10 साल से इन्हें डेट कर रहे हैं. इस खुलासे के बाद उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल हैरान हो गईं. दिव्या ने कहा है, ''अगर अमेरिका में उनकी जान है तो मुंबई में कौन है?''
दिव्या ने कहा, ''इस पूरे मामले पर मैं काफी अपसेट हूं. तो क्या हमारा रिलेशनशिप सिर्फ ये शो के लिए था? पर ऐसा नहीं हो सकता मेरी तरफ से तो बिल्कुल नहीं.''
दिव्या ने आगे बताया है, ''पूरा मामला ये है कि उसकी पहले गर्लफ्रेंड रही है और वह अब अमेरिका शिफ्ट हो चुकी है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि वह अब भी इसकी जिंदगी में है या नहीं. पर बात है कि हिना और हितेन उसके नए दोस्त है और वह उसके बारे में जानते हैं मेरे बारे में नहीं. मुझे नहीं मालूम प्रियांक को क्या हुआ है पर वह वापस जाने के बाद पूरी तरह से बदल गया है.''