नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क चल रहा है. इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के मिलने के लिए उनके घरवालों को बुलाया है. इसी टास्क के दौरान प्रियांक से मिलने के लिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल आई.


दिव्या ने प्रियांक से कहा, ''तुमने सब बर्बाद कर दिया है. मैं चीजों को ठीक करने की बहुत कोशिश की. लेकिन अब वो बिगड़ चुकी हैं. मैं तुम्हें डांट लगाने आई थी, पर तुम्हारा चेहरा देखकर मैं सब भूल गई. यहां तुम्हारा कोई दोस्त नहीं है.'' ये बातें कहने के बाद दिव्या बिग बॉस के घर से चली गई.


इसके बाद प्रियांक शर्मा काफी इमोशनल हो गए. प्रियांक ने हिना से कहा, ''शो में आने से पहले ही मेरा दिव्या के साथ ब्रेकअप हो गया था. हमारे बीच कुछ भी नहीं है.''


 


हालांकि, बिग बॉस के घर के जाने के बाद दिव्या ने कहा, ''अब मैं प्रियांक से अलग हो चुकी हूं. उसके साथ वापस भी नहीं जाना चाहती.''


दिव्या के जाने के बाद प्रियांक की यूएस वाली गर्लफ्रेंड का जिक्र भी घर में हुआ. प्रियांक ने कहा, ''मेरी अब कोई गर्लफ्रेंड नहीं है.'' इसके बाद विकास गुप्ता और हिना खान ने प्रियांक शर्मा को संभाला.