नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में अब हंगामे के साथ रोमांस भी देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के घर में हर दिन बीतने के साथ पुनीश और बंदगी के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं.
25 वें दिन रात 2:30 बजे पुनीश ने बंदगी से कहा, ''देख लेना अगर मैं शो से बाहर चला गया तो तुम मुझे बहुत मिस करने वाली हो.'' इसके बाद पुनीश, बंदगी के करीब जाकर बैठ गए और उससे बातें करने लगे.
बता दें कि इन दिनों बिग बॉस के घर में भी बंदगी और पुनीश के प्यार की ही चर्चा होती रहती है. हाल ही में विकास ने पुनीश से कहा था कि बंदगी का ब्वॉयफ्रेंड है और तुम्हें इससे दूर रहना चाहिए.
पुनीश और बंदगी की नजदीकि से बिग बॉस के घर के बाहर भी हंगामा हो रहा है. हाल ही में बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड ने पुनीश के साथ उनकी बढ़ती नजदीकि की वजह से ब्रेकअप करने का फैसला किया. बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल ने कहा, ''मैं बंदगी को पिछले 8 महीने से डेट कर रहा था, लेकिन पुनीश के साथ उसकी बढ़ती नजदीकि के चलते मैंने ब्रेकअप करने का फैसला किया है.