Puneesh Sharma On Work: एक्टर पुनीश शर्मा को बिग बॉस 11 से फेम मिला था. वो इस शो में टॉप 4 में थे. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. हालांकि, वो लंबे समय से गायब थे और अब वो म्यूजिक वीडियो के साथ कमबैक कर रहे हैं. पुनीश ने ABP Live को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो आखिर इतने समय से कहां थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें फिल्म और शो साइन कराकर फिर बाहर कर दिया.


पुनीश ने कहा, 'मैंने बिग बॉस किया. काफी फेम मिला. शो-वेब सीरीज की. फिर कोविड आ गया. कोविड में इंडस्ट्री चौपट होने लगी. काफी एक्टर्स घर भी चले गए. जब इंडस्ट्री वापस खुली, तो जो बड़े आर्टिस्ट थे उन्हें तो काम मिल गया. बाकी लोग पीछे रह गए.'


6 महीने तक कराई रिहर्सल, फिर फिल्म बंद- पुनीश शर्मा


पुनीश ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं हुआ कि मुझे कोविड के बाद काम नहीं मिला. कोविड के बाद मुझे एक फिल्म ऑफर हुई, मैंने साइन भी की. मुझे 6 महीने तक रिहर्सल कराते रहे. 6 महीने बाद फिल्म स्क्रैप कर दी. 6 महीने तक मैं न कहीं और काम कर पाया. न वो फिल्म बनी, न कुछ और हुआ. उसके बाद सीरियल ऑफर हुआ. साइन किया. जिस दिन शूटिंग थी, सेट पर गया. मेरी जगह कोई और शूट कर रहा था, मेरा ही कैरेक्टर. इन चीजों से मैं परेशान हो गया. फिर उसके बाद मैं गोवा गया था, वहां एक प्रोड्यूसर ने मुझे बताया कि खुद को काम दो, खुद के पैसे लगाओ. तब मुझे प्रोडेक्शन हाउस का ख्याल आया.'


अपने ब्रेक को लेकर उन्होंने कहा, 'इसी कारण से में कुछ प्रोजेक्ट नहीं ला पाया. मेरा समय बहुत खराब किया इन लोगों ने. 6 महीने तो फिल्म ने ही बर्बाद कर दिया. एक चीज और हुई, एक सीरियल था जिसमें 7 कैरेक्टर थे. सातों कैरेक्टर को 20 दिन सेट पर बुलाया गया रिहर्सल के लिए और फिर सातों कैरेक्टर को चेंज कर दिया गया. उससे भी बहुत अजीब लगा. इंडस्ट्री बहुत अनप्रेडिक्टेबल सी है. सारे कॉन्ट्रैक्ट प्रोड्यूसर के फेवर में होते हैं.'


अपने नए एक्टिंग प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा, 'मैम कोई काम ही नहीं था तभी तो खुद को दिया. इसीलिए खुद को गाना दिया. आगे कोई काम आएगा तो जरुर करूंगा. रियलिटी शो भी करूंगा, अगर मिलेगा तो. खतरों के खिलाड़ी मिलेगा, लॉकअप मिलेगा तो जरूर करूंगा.'


क्या बिग बॉस के बाद कभी खतरों के खिलाड़ी ऑफर हुआ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरी इंडस्ट्री में कोई सेटिंग नहीं है. इंडस्ट्री में सेटिंग के बिना कुछ नहीं होता है. मेरा किसी भी बड़े प्रोडेक्शन में जुगाड़ नहीं है. इसीलिए मैं किसी को जाकर अप्रोच कर नहीं पाता. जिनके जुगाड़ हैं उन्हें मिल जाते हैं. मुझे कभी खतरों के खिलाड़ी ऑफर नहीं हुआ.'


 






बता दें कि पुनीश ने अपना नया प्रोडेक्शन हाउस ओपन किया है. इसका नाम उन्होंने वॉल्यूम अप रखा है. इसी प्रोडेक्शन हाउस के अंदर वो अपना पहला म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'हारा नहीं'. इस म्यूजिक वीडियो में वो खुद भी फीचर भी हुए हैं. अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इस म्यूजिक वीडियो में मेरे ऊपर काफी काम हुआ है. मेरा लुक भी डिफरेंट है. कैरेक्टर भी मैं डिफरेंट प्ले कर रहा हूं. नया पुनीश देखने को मिलेगा. पुनीश 2.0.'



पर्सनल लाइफ को लेकर कहा ये
वहीं जब पुनीश से बंदगी कालरा संग ब्रेकअप पर सवाल किया तो उन्होंने टालते हुए कहा, 'ये सेलिब्रिटी होने के ड्रॉबैक है. दुनिया के रोज ब्रेकअप होते हैं, किसी को पता भी नहीं चलता. पर्सनल लाइफ पब्लिक हो गई है.'


बता दें कि कुछ समय पहले ही पुनीश शर्मा का बंदगी कालरा संग ब्रेकअप हुआ है. उन्होंने 5 साल साथ में रहने के बाद ब्रेकअप कर लिया. पुनीश और बंदगी के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई थी.


बंदगी से ब्रेकअप के बाद क्या पुनीश आगे प्यार के लिए ओपन हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरी लवलाइफ बहुत ब्यूटीफुल थी. मैंने बहुत अच्छे 5 साल निकाले हैं और एक बहुत अच्छे इंसान के साथ निकाले हैं. मेरा खराब एक्सपीरियंस नहीं रहा तो फिर प्यार से क्या डर. प्यार से कोई डर नहीं है. प्यार बहुत अच्छी चीज है, जितना मिले उतना ले लो.'


ये भी पढ़ें- तलाक के बाद Charu Asopa ने Rajeev Sen को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, बेटी संग Ex हसबैंड की तस्वीर पोस्ट कर लिखा-'जन्मदिन....'