नई दिल्ली: टीवी का मोस्ट अवेटेड शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के साथ धमाकेदार अंदाज में पर वापस आ गया है. पिछले साल की तरह इस बार भी शो में सेलिब्रिटी और कॉमनर्स (आम आदमी) कंटेस्टेंट बने हैं. हालांकि, एक सीजन बीत जाने के बाद भी शो के होस्ट सलमान खान 'बिग बॉस 10' के सबसे विवादित कंटेस्टेंट ओम स्वामी को भूल नहीं पा रहे हैं.
'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट का परिचय करवाते हुए सलमान खान ने कहा, ''हर साल इस शो में कई कंटेस्टेंट आते हैं और 3 महीने बाद वापस लौट जाते हैं. इन कंटेस्टेंट्स में से कुछ ऐसे होते हैं जिनके करियर को इस शो से नई उड़ान मिल जाती है, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं जो जहां भी जाते हैं पिट जाते हैं.'' जाहिर सी बात सलमान खान ने अपनी इस बात से ओम स्वामी पर निशाना साधा है, क्योंकि 'बिग बॉस' के घर से बाहर जाने के बाद से ही ओम स्वामी कई बार पब्लिक प्लेस में पिट चुके हैं. ओम स्वामी की पिटाई के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
प्रीमियर के दौरान कई ऐसे मौके आए जब सलमान खान ने ओम स्वामी को याद किया. बता दें कि ओम स्वामी की आलोचना करने वाली धार्मिक गुरु शिवानी दुर्गा भी इस बार शो की कंटेस्टेंट बनी हैं. सलमान खान जब उनका परिचय करवा रहे थे तो उन्होंने कहा, ''पिछले साल भी एक बाबा आए थे, वो बाबा थे भी या नहीं? आजकल तो वो बस पिटाई के किस्सों की वजह से ही चर्चा में रहते हैं.''
बता दें कि पिछले सीजन में सलमान खान, ओम स्वामी की हरकतों से खासे परेशान रहे थे. ओम स्वामी के हरकतों के चलते ही उन्हें शो से बाहर कर दिया था. वैसे सलमान खान ने उम्मीद जताई है कि इस बार कोई भी कंटेस्टेंट ओम स्वामी के जैसा खराब बर्ताव नहीं करेगा.