नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के साथ छोटे पर्दे पर वापस आ गया है. पिछले 6 सीजन की तरह इस बार भी शो को बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस के प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने अपने ही अंदाज में साथी कलाकारों अक्षय कुमार और शाहरुख खान पर चुटकी ली है.

प्रीमियर की शुरुआत में ही सलमान खान ने कहा कि हर साल ही ये सवाल किया जाता है कि 'मैं' बिग बॉस होस्ट कर रहा हूं या नहीं? अब शो के प्रीमियर पर आपको जवाब मिल गया है ना कि सलमान खान ही शो के होस्ट हैं. साथ ही उन्होंने कहा अब चाहे बात मेरी हो, शाहरुख की हो, अक्षय की हो या फिर आमिर की, हम सभी साल दो साल में छोटे पर्दे पर आ ही जाते हैं.

सलमान खान का मानना है कि छोटे पर्दे पर काम करना है बॉलीवुड में काम करने की तुलना में ज्यादा मुश्किल है. सलमान खान ने कहा है कि छोटे पर्दे पर लोगों को लाने के लिए हमें क्या-क्या नहीं करना पड़ता. इसी दौरान सलमान खान ने शाहरुख खान का स्टाइल कॉपी करते हुए उनका मजाक उड़ाया.

बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने भी 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की है. सलमान खान ने अक्षय खान की वापस आने के अंदाज पर भी चुटकी ली है. सलमान खान ने कहा, ''देखिए अक्षय कुमार आप लोगों को छोटे पर्दे पर लाने के लिए प्रेग्नेंट तक हो गए, उनके पोस्टर हर जगह लगें हैं.''



इसके अलावा 'बिग बॉस 11' की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. इस बार 'बिग बॉस' के फॉर्मेट में कई बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. 'बिग बॉस 11' में 18 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं.