Bigg Boss 11: सुपरस्टार सलमान खान नहीं कर पाए कमाल, ब्रिटेन में शो से दूर रहे दर्शक
बिग बॉस के दूसरे एपिसोड को महज 8,400 दर्शकों ने देखा है. यह काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि यह आंकड़ा पिछले सीजन के दूसरे एपिसोड की तुलना में काफी कम है.
नई दिल्ली: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 11वें सीजन के टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे चुका है. पिछले 6 सीजन की ही तरह सुपरस्टार सलमान खान इस सीजन के होस्ट हैं. 6 सेलिब्रिटी और 12 आम कंटेस्टेंट्स के साथ कुल 18 लोगों को बिग बॉस हाउस के अंदर रखा गया है. बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में इस साल कंटेस्टेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा है. [Bigg Boss 11- Day 2: नौटंकी की वजह से नॉमिनेट हुईं शिल्पा शिंदे, हिना खान को पड़ोसियों ने बचाया]
बिग बॉस के मेकर्स ने इस बार टीआरपी में सुधार लाने के लिए कई बड़े बदलाव किए है, लेकिन आपको बिग बॉस का प्रीमियर टीआरपी की रेस में पिछड़ गया है. चूंकि सलमान खान जैसे सुपरस्टार टीवी स्क्रीन पर वापस लौट रहे थे मगर यूके (यूनाइटेड किंगडम) के दर्शकों ने बिग बॉस 11 के प्रीमियर को देखने तक में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई. इस शो ने इस बार यूके में सबसे कम टीआरपी पाई है.
जी हां! 'बिजएशिया लाइव डॉट कॉम' के मुताबिक, ब्रिटेन में लगभग 32,000 दर्शकों ने रविवार को बिग बॉस-11 की पहली कड़ी देखने के लिए अपने टीवी सेट्स को चालू किया. बता दें यह संख्या ब्रिटेन में कलर्स चैनल के इतिहास में सबसे कम है. बिग बॉस के दूसरे एपिसोड की बात करें तो महज 8,400 दर्शकों इस एपिसोड को देखा. यह काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि यह पिछले सीजन के दूसरे एपिसोड की तुलना में काफी कम है. [Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट ने कर दिया है अपने प्यार का इजहार!]
जबकि 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल', जिसे शाम 7 बजे (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) पर टेलीकास्ट किया जाता है, जिसे 23,900 दर्शकों का साथ मिला. कलर्स के सीरियल 'शक्ति' को 14,100 दर्शकों ने टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा. शाम 7:30 बजे ऑनएयर होने वाले सीरियल 'उदय' को 12,900 दर्शकों ने देखा. पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक कलर्स टीवी को पूरे दिन 0.4%, ज़ी टीवी 0.1% और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को 0.3% लोगों ने देखा है. [Bigg Boss 11: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को लेकर अर्शी खान ने किया बड़ा खुलासा]
इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल का सबसे चर्चित रियलिटी शो को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. ब्रिटेन में बिग बॉस-11 का प्रसारण रात 10:30 और वीकेंड्स पर रात 9 बजे किया जाता है.