Bigg Boss 11: पिता को ट्रॉफी समर्पित करते हुए शिल्पा शिंदे ने कही दिल छूने वाली बात
सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे को विजेता बनने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. शो के दौरान वह जब भी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुईं फैंस ने उनके लिए सबसे ज्यादा वोट किए.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के 105 दिनों के सफर के बाद शिल्पा शिंदे विजेता बनने में कामयाब रही हैं. शिल्पा शिंदे ने ये खिताब हिना खान को हराकर अपने नाम किया है. शिल्पा शिंदे, हिना खान के अलावा विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा भी सीजन 11 के फाइनलिस्ट बने थे.
विजेता बनने के बाद शिल्पा शिंदे ने ट्विटर पर अपने पिता की एक तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में शिल्पा शिंदे ने विजेता बनने के बाद मिली ट्रॉफी को अपने पिता को समर्पित किया है. शिल्पा शिंदे ने लिखा, ''पापा ये आपके लिए है, मेरे फैंस की ओर से.''
साथ ही शिल्पा शिंदे ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया है. इस मैसेज में शिल्पा शिंदे ने कहा, ''मेरे सारे फैंस का शुक्रिया, ये ट्रॉफी आप लोगों की है. मुझे पता चला कि किस तरह मुझे सपोर्ट करते हुए आपने ट्वीट किए हैं. लव यू सो मच.''For you Papa With love from, All my Fans.. @shindeashutosh pic.twitter.com/nZQ3hvBDj8
— Shilpa Shinde (@ShindeShilpaS) January 15, 2018
Always By the fans, Always For the fans. All this while you were fan of #Shilpa Bt Now I am a big fan of #Shilpians Thanks & live you all 🙏@shindeashutosh @ColorsTV @BiggBoss @EndemolShineIND pic.twitter.com/0AD1kVYXIu — Shilpa Shinde (@ShindeShilpaS) January 14, 2018
शिल्पा शिंदे ने सीजन 11 का ताज 18 कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए हासिल किया है. विजेता बनने पर ट्रॉफी के साथ शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपये कैश प्राइज भी दिया गया. हालांकि बिग बॉस के विजेता को 50 लाख रुपये मिलते हैं, पर एक टास्क के चलते ये विनिंग अमाउंट कम हुआ.
सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे को विजेता बनने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. शो के दौरान वह जब भी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुईं फैंस ने उनके लिए सबसे ज्यादा वोट किए. इतना ही नहीं एक बार तो उनके फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए 3.2 मिलियन यानी 32 लाख ट्वीट किए, जो कि अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.