Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के फैंस ने किया वो कारनामा, जो शो के इतिहास में कभी नहीं हुआ
वैसे ये पहला मौका नहीं था जब शिल्पा शिंदे के फैंस ने ट्विटर उन्हें सपोर्ट करते हुए कैम्पेन चलाया है.
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले में अभी दो हफ्ते का वक्त बाकी है. लेकिन सीजन 11 के खत्म होने से पहले शिल्पा शिंदे के फैंस ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि इस शो के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ था.
शिल्पा शिंदे के फैंस ने कल उन्हें सपोर्ट करने के लिए ट्विटर पर #WeLoveShilpaShinde ट्रेंड शुरू किया. इस ट्रेंड पर अबतक 1 मिलियन यानी की 10 लाख से ज्यादा ट्वीट और रीट्वीट् हो चुके हैं. बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में कभी भी किसी कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में इतने ट्वीट नहीं हुए हैं.
सोशल मीडिया पर मिलने इस सपोर्ट की वजह से शिल्पा शिंदे इस सीजन की विजेता बनने की मजबूत दावेदार हैं. बता दें कि इस हफ्ते कैप्टन बनने की वजह से शिल्पा शिंदे फिनाले में पहुंचने वाली पहले कंटेस्टेंट बन चुकी हैं.
#BB11 Congratulations All shilpa Fans You have done it, Histroy created again.. Something that has never been witnessed for any celebrity 1Million tweets of #WeLoveShilpaShinde trend.
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 29, 2017
वैसे ये पहला मौका नहीं था जब शिल्पा शिंदे के फैंस ने ट्विटर उन्हें सपोर्ट करते हुए कैम्पेन चलाया है. इससे पहले चलाए गए कैम्पेन में शिल्पा शिंदे के लिए किए गए ट्वीट की संख्या 3 लाख से ज्यादा रही है. लेकिन इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए शिल्पा शिंदे के फैंस ने बिग बॉस में नया इतिहास रच दिया है.