नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में अभी दो हफ्ते का वक्त बाकी है. लेकिन अनसीन वीडियो में कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं.


बिग बॉस सीजन 11 का एक नया अनसीन वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे लव त्यागी और पुनीश शर्मा से बात कर रही हैं. शिल्पा ने कहा है, ''मैं सब्यासांची की याद करती हूं. हम दोनों एक साथ खाना बनाया करते थे और काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. शो खत्म होते ही मैं उससे मिलना चाहती हूं.''


इस लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो


शिल्पा शिंदे आगे कहती हैं, ''एक बार सब्यासांची मुझसे कह रहा था कि प्रियांक शर्मा ज्यादा अच्छा है, मैंने भी कह दिया प्रियांक नहीं लव अच्छा है.'' मैंने तो सब्यासांची को ये तक कहा कि तुम प्रियांक को अपनी पास रखो.



बता दें कि सब्यासांची ने बिग बॉस के घर में पड़ोसी के तौर पर एंट्री ली थी. लेकिन दूसरे हफ्ते में ही सभी पड़ोसी स्पेशल टास्क को करने में फेल हो गए और कुछ हफ्ते बाद सब्यासांची को कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर जाना पड़ा.