नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में कल वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. इस बार सुल्तानी अखाड़े में शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच जंग देखने को मिली थी, जिसमें बाजी शिल्पा के हाथ लगी.
शो की शुरुआत से ही हिना खान अपनी हरकतों के चलते सभी के निशाने पर रही हैं. इसी कड़ी में शिल्पा के भाई ने भी हिना पर हमला बोलते हुए उन्हें सबसे अनफेयर कंटेस्टेंट बताया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आशुतोष ने कहा, ''शिल्पा शिंदे बहुत बेहतरीन खेल रही हैं, जबकि हिना खान का खेल सबसे ज्यादा अनफेयर है.'' साथ ही आशुतोष ने शिल्पा की तारीफ करते हुए उन्हें बहुत ही उम्दा इंसान बताया है.
आशुतोष ने आगे कहा, ''शिल्पा ने एक बार भी फुटेज हासिल करने के लिए किसी से लड़ाई नहीं की है. जबकि बाकी कंटेस्टेंट फुटेज हासिल करने के लिए ही झगड़ा करते हैं.''
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर में बिल्कुल अकेली पड़ती हुई नज़र आ रही हैं. शिल्पा की विकास गुप्ता के साथ दोस्ती होते ही बाकी घरवाले उनपर गेम प्लान करने का आरोप लगा रहे हैं.