Bigg Boss 11: मॉल में बेकाबू हुई भीड़, नोच डाले हिना खान के बाल
एविक्शन का फैसला करने के लिए मेकर्स ने शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और लव त्यागी को मॉल में भेजने का फैसला किया.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हंगामों का दौर लगातार जारी है. इस शो का खुमार ऐसा ही कि जब कंटेस्टेंट्स को पहली बार वोटिंग के लिए घर से बाहर भेजा गया तो वहां मौजूद फैंस बेकाबू हो गए.
सोशल मीडिया पर हिना खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है जब हिना खान घर से बाहर निकलकर मुंबई के वाशी इनॉरबिट मॉल में पहुंची. हिना खान को अपने बीच पाकर वहां मौजूद भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि किसी ने इनके बाल नोच डाले. इस घटना के बाद गॉर्ड्स की मदद से हिना खान को पिंजरे में पहुंचाया गया.
हिना खान के साथ ऐसी हरकत होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने इस घटना की आलोचना करनी शुरू कर दी. बता दें कि हिना खान इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुई थी. लेकिन बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट लाने के लिए ऑनलाइन वोटिंग लाइन्स को बंद कर रखा था.Wowww m soo sooo happy fr u #Hinakhan now ppl say anything jst chant hina hina hina 🤗😙😍😗 she hs huge fans nd no one cn beat her aftr all she gv her 8 yrs nd doing hardwork fr more so how cn she curb her fans .its proved now she hs got more fans @BiggBoss @eyehinakhan #bb11 pic.twitter.com/iZQyssAbaI
— annu😙✨HINAKHAN✨😙 (@hprneet143) January 4, 2018
What is this ? Disgusting...feel bad for hina khan 🙈 #biggboss 11 pic.twitter.com/PQoWolo2Xr — parth (@Patelparth70) January 4, 2018
एविक्शन का फैसला करने के लिए मेकर्स ने शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और लव त्यागी को मॉल में भेजने का फैसला किया. मॉल में चारों कंटेस्टेंट्स के लिए बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग करवाई गई है. वीकेंड का वार एपिसोड में वोटिंग के दौरान जिस भी कंटेस्टेंट्स को सबसे कम वोट मिले हैं, वह घर से बेघर हो जाएगा.