नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज घरवालों को 'स्टेच्यू' टास्क दिया जाएगा. इस टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों की एंट्री भी होने वाली है.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रोमो में शिल्पा शिंदे की मां को बिग बॉस के घर में एंटर करते हुए दिखाया जा रहा है. शिल्पा की मां जब बिग बॉस के घर में आती हैं तो सभी कंटेस्टेंट को 'स्टेच्यू' बनने का आदेश दिया जाता है.
शिल्पा की मां कहती हैं, ''मैं बहुत खुशनसीब हूं क्योंकि मैं उसकी मां हूं जिसे इस घर में मां का दर्जा मिला है.'' हालांकि इसके बाद शिल्पा की मां घरवालों से एक शिकायत भी करती हैं, ''देखों आप सभी लोग बहुत अच्छा खेल रहे हैं, पर आप मेरी बेटी को गालियां मत दीजिए, वो बहुत ही ज्यादा प्यारी है.''
इन पलों को देखकर बिग बॉस शिल्पा को 'स्टेच्यू' बनाने का आदेश वापस ले लेते हैं. इसके बाद शिल्पा शिंदे अपनी मां के गले मिलती हैं. बिग बॉस के घर से जाते हुए शिल्पा शिंदे की मां अर्शी खान से कहती हैं, ''तुमने उसे मां का दर्जा दिया है, तुम उस दर्जे की इज्जत करो. मां का दर्जा बहुच ऊंचा होता है.''
बता दें कि इस टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए उनके परिवार का कोई ना कोई सदस्य आने वाला है.