नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' शुरू होने से पहले ही चर्चा में बना हुआ है. 'बिग बॉस' सीजन 11 को लेकर सबसे शॉकिंग न्यूज यह आ रही है कि इस बार शो में शामिल होने वाले कॉमनर्स को फीस नहीं मिलेगी.


एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो में कॉमनर्स के तौर पर शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को इस बार फीस नहीं मिलेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह शॉकिंग है, लेकिन चैनल से जुड़े एक करीबी ने बताया है कि इस बार शो में कॉमनर्स को फीस नहीं दी जाएगी.


हालांकि, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जो कॉमनर्स कंटेस्टेंट होंगे अगर सोशल मीडिया पर उनकी रिच अच्छी है तो उन्हें कुछ फीस दी जा सकती है, लेकिन शो में कॉमनर्स कंटेस्टेंट के लिए कोई फीस तय नहीं की गई है.


कॉमनर्स कंटेस्टेंट अगर शो को अच्छी टीआरपी दिलाने में कामयाब होते हैं तो उन्हें बोनस के तौर पर कुछ पैसे दिए जाने की बात भी कही जा रही है. शो का फाइनल जीतने वाले कंटेस्टेंट को विनिंग अमाउंट दिया जाएगा.


आपको बता दें कि इससे पहले की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस बार निर्माताओं ने शो सही भाषा को इस्तेमाल नहीं करने वाले कंटेस्टेंट पर जुर्माना लगाने की तैयारी भी कर ली है.