नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के शुरू होने में 3 दिन बाकी हैं. अब तक इस सीजन के 4 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं जबकि कई सेलिब्रिटीज के भी शो का हिस्सा बनने की चर्चा तेज है. पॉपुलर एक्ट्रेस सनी लियोनी ने बताया है कि विकास गुप्ता इस सीजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार डीएनए इंडिया से बात करते हुए सनी लियोनी ने कहा है कि वह इस बार भी शो में ड्रामे की उम्मीद कर रही हैं. साथ ही सनी लियोनी ने बताया कि वह अपने दोस्त विकास गुप्ता को बिग बॉस में अच्छे सफर के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हैं.
सनी लियोनी ने इस बात की पुष्ठि करते हुए कहा है, ''मेरा दोस्त विकास गुप्ता इस बार 'बिग बॉस' के घर में जा रहा है. मैं विकास को 'बिग बॉस' के सफर के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हूं और इस बात कि वह शो से वापस आने के बाद भी ऐसा ही रहेगा.''
Bigg Boss 11 : सपना चौधरी सहित ये हैं पहले चार पड़ोसी, जानें...
बता दें कि विकास गुप्ता पेशे से स्क्रीन राइटर हैं और वह इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट स्टोरी का खिताब भी जीत चुके हैं. बिग बॉस के मेकर्स ने कल यानी मंगलवार को शो के पहले 4 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में मशहूर डांसर सपना चौधरी और हसीना पारकर के दामाद का नाम शामिल है.
'बिग बॉस' के घर में इस बार भी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ कॉमनर्स (आम आदमी) कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होंगे. शो के प्रोमो में यह बात सामने आ चुकी है कि इस बार का थीम 'पड़ोसी' होगा. कलर्स टीवी का यह सबसे विवादित शो 1 अक्टूबर से ऑनएयर होने जा रहा है.