Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क में हुआ जमकर हंगामा, भिड़ गए सपना और पुनीश
लग्जरी बजट टास्क के लिए बिग बॉस ने घरवालों की टीम हितेन और टीम अर्शी में बांट दिया था. इस टास्क के लिए बिग बॉस के घर को अदालत में बदल दिया गया. टास्क के लिए विकास को अर्शी का वकील बनाया गया है जबकि हिना खान हितेन के लिए पैरवी कर रही हैं.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने को मिलता है. बिग बॉस के घर में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता है जब घरवाले लड़ाई नहीं करें.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में लग्जरी बजट टास्क के दौरान पुनीश शर्मा सपना चौधरी से भिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि लग्जरी बजट टास्क के लिए बिग बॉस ने घरवालों की टीम हितेन और टीम अर्शी में बांट दिया था. इस टास्क के लिए बिग बॉस के घर को अदालत में बदल दिया गया. टास्क के लिए विकास को अर्शी का वकील बनाया गया है जबकि हिना खान हितेन के लिए पैरवी कर रही हैं. बीबी अदालत टास्क के लिए सपना चौधरी और बंदगी कालरा को जज बनाया गया है.
'इल्जामों के तीर' चलाते वक्त सपना चौधरी और पुनीश शर्मा आपस में भिड़ जाते हैं. सपना चौधरी पुनीश शर्मा के कैरेक्टर पर सवाल खड़े करती हैं, जिसका जवाब देते हुए पुनीश भड़क जाते हैं. दोनों के झगड़े को शांत करवाने के लिए विकास गुप्ता को आगे आना पड़ता है.A war breaks out between Judge Sapna Choudhary & Puneesh Sharma! Catch it all on #BB11, tonight at 10:30 PM! #BBSneakPeek pic.twitter.com/7QKnqLnL2y
— COLORS (@ColorsTV) November 22, 2017
.@lostboy54 accuses @eyehinakhan of not taking a stand for Arshi Khan against Zubair Khan! Tune in at 10:30 PM! #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/ymhEBURTcc — Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2017
इससे पहले हिना खान और विकास गुप्ता के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. विकास गुप्ता ने हिना खान पर आरोप लगाया है कि वह घरवालों को लेकर उनका बर्ताव सही नहीं रहता है.