नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 11 को इस शो के इतिहास का सबसे कामयाब सीजन माना जा रहा है. इतना ही नहीं इस सीजन के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो पहले कभी किसी सीजन में देखने को नहीं मिले.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विकास अपने दम पर 20 टास्क की बाजी पलट देने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं. इस सीजन में विकास का सिक्का ऐसा चला है कि उन्होंने घर में मास्टरमाइंड के नाम से बुलाया जाने लगा. इस सीजन में विकास गुप्ता ने ही ज्यादातर समय यह तय किया कि घर का कैप्टन कौन बनेगा या फिर टास्क कौन जीतेगा.






विकास गुप्ता के फैन पेज से भी इस अनोखे रिकॉर्ड की जानकारी दी गई है. बता दें कि म्यूजियम टास्क के दौरान विकास गुप्ता ने अकेले दम पर पुनीश शर्मा और लव त्यागी को फिनाले का टिकट हासिल करने से रोक दिया. अपनी इस कामयाबी के बाद विकास गुप्ता यह कारनामा करने में कामयाब रहे.




इससे पहले इस सीजन की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे के नाम पर इतिहास दर्ज हुआ है. हाल ही में शिल्पा शिंदे के फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर ट्रेंड चलाया था और इस ट्रेंड पर 11 लाख से ज्यादा ट्वीट हुए. बिग बॉस के इतिहास में किसी कंटेस्टेंट के लिए होने वाले ये सबसे ज्यादा ट्वीट्स थे.