Bigg Boss 11: शिल्पा से दोस्ती के लिए विकास ने बढ़ाया एक और कदम, दिया शो का ऑफर
सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा और विकास के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा था. शिल्पा ने विकास पर आरोप लगाया था कि तुम्हारी वजह से मुझे 'भाबी जी घर पर हैं' से बाहर कर दिया गया था.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में शिल्पा और विकास के रिश्ते में अब नया मोड़ आ गया है. घर में अब तक सबसे बड़े दुश्मन के रुप में नज़र आने वाले शिल्पा-विकास दोस्त तो बने ही हैं, साथ ही विकास अब शिल्पा के साथ काम करना चाहते हैं.
इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान शिल्पा से कहा गया कि आपको बचाने के लिए विकास को अपनी 'लोस्ट ब्वॉय' टी-शर्ट का बलिदान देना होगा. विकास ने इस बात के लिए हां कर दी.
विकास ने शिल्पा से कहा, ''देखिए शिल्पा आप मुझसे वादा कीजिए कि यहां से जाने के बाद मेरे साथ काम करेंगी. मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ काम करें.'' शिल्पा ने पहले तो काम नहीं करने की बात कही, लेकिन फिर कहा, ''चलिए ठीक है मैं तुम्हारे साथ काम कर लूंगी, पर एक दो दिन के लिए'' साथ ही शिल्पा शिंदे ने विकास को शुक्रिया के साथ 'लव यू' भी कहा.
.@lostboy54 sacrifices his favorite jacket to save Shilpa from nominations! Did you expect this? Watch #BB11 tonight at 10:30 PM! pic.twitter.com/YbawhpgNFs
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 14, 2017
बता दें कि सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा और विकास के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा था. शिल्पा ने विकास पर आरोप लगाया था कि तुम्हारी वजह से मुझे 'भाबी जी घर पर हैं' से बाहर कर दिया गया था. वहीं शिल्पा की वजह से विकास इतना तंग हो गए थे कि घर से भाग जाना चाहते थे.