नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में अभी सेमी फिनाले वीक चल रहा है. इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घर में नई जंग छिड़ गई है.
कलर्स टीवी की ओर आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में हिना खान, शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी के बीच में जोरदार जंग देखने को मिल रही है. हिना खान, आकाश ददलानी से घर में कुछ काम करने के लिए कहती हैं. इसके बाद में आकाश कहते हैं कि ''तू होती कौन है मुझसे ऐसे बात करने वाली. मैं नहीं करूंगा कोई भी काम.''
आकाश ददलानी की इस तरह की बातें सुनकर हिना खान उनपर भड़क जाती हैं. आकाश के साथ छिड़ी इस जंग में हिना खान को शिल्पा शिंदे का भी साथ मिलता है. शिल्पा शिंदे, हिना खान से कहती हैं कि ये ऐसा ही है.
बता दें कि आज के एपिसोड में हिना खान और आकाश ददलानी की जंग के अलावा 'टिकट टू फिनाले' टास्क भी देखने को मिलेगी. इस टास्क के दौरान भी घर में जोरदार हंगामा होने की उम्मीद है. दिनभर बिग बॉस सीजन 11 की लगातार अपडेट्स पाने के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.