नई दिल्ली: कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो के अंदर कोई भी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि आने वाले दिनों में क्या होने वाला है? शो का हर पल अक्सर ड्रामे से भरा रहता है. दोस्त कब दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन कब दोस्त बन जाते हैं इस बात का किसी को अंदाजा नहीं रहता. इस रिएलिटी शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते काफी उतार-चढ़ाव, ऊंच-नीच का सफर तय करते हैं, और इस सीज़न में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच खट्टे-मीठे संबंध इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है.
इन दोनों सेलिब्रिटीज़ को बिग बॉस के घर में इस लिए रखा गया था कि दोनों अपने प्रोफशनल दुनिया में एक दूसरे से काफी तल्खियां रखा करते थे. दोनों के बीच मतभेद सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' के दिनों से चल रहा था, मगर अब ये दोनों बिग बॉस के घर में सबसे अच्छे दोस्त बन गए हैं. उन दोनों के बीच बॉन्डिंग इतनी मजबूत है कि दोनों इस शो में 'शादी' कर सकते हैं. जी हां, आपने इसे पढ़ा है!
इस बात को जान कर किसी निर्णय कायम करें, उससे पहले हम ये बता देना चाहते हैं कि दोनों के बीच शादी बिग बॉस के घर में होने वाले 'कार्य' का एक हिस्सा है. विकास गुप्ता के एक करीबी सूत्रों ने बॉलिवुड लाइफ को बताया कि बिग बॉस के घर में एक ऐसा टास्क किया जाएगा, जिसमें ऐसी योजना बनाई है जहां विकास और शिल्पा की शादी जाएगी. घर के बाकी सदस्य अलग-अलग पक्षों में बांट दिए जाएंगे.
हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
सूत्रों ने बताया, "अब विकास और शिल्पा दोस्त हैं, जिससे शो निर्माता इसका पूरा फायदा उठाने की योजना बना रहे हैं. बिग बॉस के घर में दिसंबर के महीने में एक टास्क किया जाएगा जहां शिल्पा और विकास शादी कर सकते हैं. जबकि घर वाले दो पक्षों में बांट दिए जाएंगे.''
बहरहाल, हमें उम्मीद है कि यह विचार काम करेगा और यह बिग बॉस का यह होने वाला टास्क देखने में दिलचस्प होगा.