एक्सप्लोरर
Advertisement
Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे के सर सजा सीजन 11 का ताज, हिना खान को हराया
Bigg Boss 11 Winner: बिग बॉस के घर में 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद शिल्पा शिंदे विजेता बनने में कामयाब रहीं. शिल्पा शिंदे को विजेता बनने पर 44 लाख रुपये इनामी राशि के तौर पर मिले.
मुंबई: एंड टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ से फेमस हुईं टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 जीत लिया है. शिल्पा शिंदे ने लाइव वोटिंग के जरिए हिना खान को हराकर ये खिताब अपने नाम किया. शिल्पा शिंदे को विजेता बनने पर 44 लाख रुपए बतौर इनाम दिए गए.
शिल्पा शिंदे, हिना खान के अलावा विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा भी टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहे. बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी. शो की शुरुआत में 14 कंटेस्टेंटस और 4 पड़ोसियों समेत कुल 18 लोगों को बिग बॉस के घर में एंट्री दी गई थी.
शिल्पा को मनोरंजन के उनके दिलचस्प अंदाज के लिए दर्शकों ने काफी पसंद किया और इस वजह से ही वह विजेता बनकर सामने आईं. पिछले साल एक अक्तूबर को शुरू हुए टीवी कार्यक्रम का रविवार रात फिनाले था. आखिरी दौर में शिल्पा और हिना बची थीं. इससे पहले विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा कम वोट पाकर जीत की दौड़ से बाहर हो गए. फिनाले में हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कार्यक्रम के प्रस्तोता सलमान खान के साथ विशेष मेहमान थे. कलर्स चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले इस बार के शो में कुल 19 प्रतिभागी थे. जीत के बाद शिल्पा बोलीं इस जीत से शिल्पा खुशी में झूम रही थीं. उन्होंने अपनी जीत के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और खासकर उन दर्शकों का जिन्होंने उन्हें वोट किया. अपनी जीत पर शिल्पा ने कहा, "मुझे उसी दिन अपनी जीत का यकीन हो गया था जब मैंने एक टास्क के दौरान काफी बुसेरा गाया, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा वोट मिले." Bigg Boss 11: सलमान और अक्षय के साथ सपना चौधरी ने लगाई स्टेज पर आग, देखें वीडियो
बता दें कि बिग बॉस का विजेता बनने पर 50 लाख रुपये दिए जाते हैं. लेकिन विकास गुप्ता के कैश प्राइज टास्क में 6 लाख रुपये जीतने के बाद ये राशि घटकर 44 लाख रुपये रह गई थी. 'पैडमैन' को प्रमोट करने पहुंचे थे अक्षय शिल्पा को मनोरंजन के उनके दिलचस्प अंदाज के लिए दर्शकों ने काफी पसंद किया और इस वजह से ही वह विजेता बनकर सामने आयीं. शो के फिनाले में अभिनेता अक्षय कुमार मेहमान बनकर आए. अक्षय कुमार ग्रैंड फिनाले के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे. अब तक कौन-कौन जीत चुके हैं बिग बॉस बता दें कि बिग बॉस सीजन 1 राहुल रॉय, सीजन 2 आशुतोष कौशिक, सीजन 3 विंदू दारा सिंह, सीजन 4 श्वेता तिवारी, सीजन 5 जूही परमार, सीजन 6 उर्वशी ढोलकिया, सीजन 7 गौहर खान, सीजन 8 गौतम गुलाटी, सीजन 9 प्रिंस नरुला और सीजन 10 मनवीर गुर्जर ने जीता था.Shilpa Shinde walks away with the title of Bigg Boss season 11. #BB11Finale pic.twitter.com/FA86NCj5zM
— COLORS (@ColorsTV) January 14, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion