बिग बॉस 13: सीजन 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे ने मौजूदा कंटेस्टेंट शहनाज गिल के बारे में कही ऐसी बात
शहनाज और हिमांशी के फैंस अपनी-अपनी दलीलों को लेकर अपने पसंदीदा कलाकार का पक्ष रखते नजर आ रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में अपनी राय रखी है.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में जब से हिमांशी खुराना की एंट्री हुई है, शहनाज गिल की चिंताएं बढ़ गई हैं. दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को लेकर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. इन दोनों पंजाबी कलाकारों के बीच कंट्रोवर्सी के चलते दोनों की चर्चा बिग बॉस के घर से लेकर सोशल मीडिया पर भी रहती है.
दोनों के फैंस अपनी-अपनी दलीलों को लेकर अपने पसंदीदा कलाकार का पक्ष रखते नजर आ रहे हैं. ऐसे में शो की विनर रहीं शिल्पा शिंदे ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में अपनी राय रखी है.
मगलवार को शहनाज कौर गिल नाम के फैन क्लब से शेयर किए गए एक वीडियो में अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने शहनाज के बारे में अपनी राय रखी. वीडियो में शिल्पा ने कहा, ''शहनाज उन्हें काफी क्यूट और जेनविन लगती हैं''
देखें वीडियो
इन दिनों शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस इस 'जोड़ी' को 'सिडनाज' कह कर पुकारते हैं. जब से हिमांशी और शेफाली जरीवाला की घर में एंट्री हुई थी तभी से सिद्धार्थ का अंदाज़ थोड़ा बदला-बदला सा नजर आ रहा है. उस दौरान से ही सिद्धार्थ और शहनाज के बीच दूरियां देखी गईं थी.
हालांकि, कल के एपिसोड में शहनाज जब सिद्धार्थ को गले लगाने के लिए आईं तो सिद्धार्थ ने उन्हें क्यूटली अपनी तरफ खींच कर उन्हें गले लगा लिया. आसिम जो शुरुआत से ही सिद्धार्थ के साथ थे, उन्हें यह देख कर अच्छा नहीं लगा. आसिम ने सिद्धार्थ से तल्खी भरे अंदाज़ में पूछा कि गले लगाने के लिए वे उस शख्स की सारी गलतियां भूल जाएंगे?
अब देखना होगा कि सिद्धार्थ और आसिम के बीच की दोस्ती शहनाज के सिद्धार्थ के करीब आने से कितनी प्रभावित होगी?