नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के खत्म होने के बाद विजेता शिल्पा शिंदे, अर्शी खान से हुए झगड़े को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान तो शिल्पा शिंदे ने अर्शी खान से कभी मुलाकात नहीं करने की बात कह दी थीं. लेकिन अब लगता है कि दोनों ने पुरानी सभी बातों को भूला दिया है.


हाल ही में अर्शी खान, शिल्पा शिंदे के साथ डिनर डेट पर पहुंची. अर्शी खान के साथ हुई मुलाकात में शिल्पा शिंदे के भाई आशुतोष शिंदे भी मौजूद थे. बिग बॉस 11 की 'मां-बेटी' की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


 


अर्शी खान ने भी शिल्पा शिंदे से मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वैसे अर्शी खान और शिल्पा शिंदे की फिर से दोस्ती होना उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

 



मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्शी खान और शिल्पा शिंदे को एक साथ टीवी शो का ऑफर मिला है. लेकिन देखना होगा कि टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं करने की बात कह चुकी शिल्पा इस शो के लिए हां करेंगी भी या नहीं.