इस पूरे तीन घंटे की कहानी यहां पढ़ें फटाफट-
शो की शुरूआत सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस से हुई. सलमान ने अपनी फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के गाने 'स्वैग से स्वागत' पर धमाकेदार डांस कर चारों प्रतिभागियों का स्वागत किया.
फिनाले में बंदगी, अर्शी, हितेन, प्रियांक और धिंचैंक पूजा सहित इस सीजन के सभी प्रतिभागी इस मौके पर मौजूद थे. इन सभी से सलमान ने पूछा कि आखिर वो किसे विजेता बनते देखना चाहते हैं. ज्यादातर लोगों ने शिल्पा और हिना का नाम लिया.
टॉप 4 से कौन बाहर होगा इसे लेकर भी लोगों में उत्सुकता बरकरार थी. इनमें पुनीश ऐसे कॉमनर प्रतिभागी थे जो टॉप 4 तक अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए. सबसे कम वोट उन्हें मिले थे और उनके मम्मी-पापा उन्हें शो से बाहर लाने के लिए घर के अंदर पहुंचे. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ.
इस दौरान बिग बॉस के पॉपुलर प्रतिभागियों ने परफॉर्मेंस भी दी. आकाश रैप करते नज़र आए. शिल्पा और विकास ने पूरे सीजन में चले अपने नोक झोक की तरह ही 'मैं तेरा दुश्मन' गाने पर लोगों को इंटरटेन किया.
'मैं हिरोइन हूं' गाने पर हिना खान ने बहुत ही शानदार डांस किया. इसके अलावा इस सीजन की लव बर्ड पुनीश और बंदगी ने टिप-टिप बरसा पानी पर सेंसुअल डांस किया.
इसी बीच सलमान खान ने जल्द ही शुरू होने जा रहे सिंगिंग रिएलिटी शो राइजिंग स्टार का प्रमोशन भी किया. इसमें लाइव वोटिंग भी कराई गई. इसके बाद ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पैडमैन' को प्रमोट करने पहुंचे. यहां पर अक्षय और सलमान ने धिंचैक पूजा के साथ खूब मस्ती की. इन दोनों स्टार्स के साथ स्कूटर पर बैठकर पूजा ने अपना हिट गाना 'दिलों का शूटर...' भी गाया.
स्टेज पर मस्ती करने के बाद अक्षय कुमार की बिग बॉस के घर में एंट्री हुई. यहां उन्हें उस प्रतियोगी को लेकर बाहर आऩा था जिसे तीनों में सबसे कम वोट मिले थे और वो विकास गुप्ता थे. इसके बाद शिल्पा शिंदे और हिना खान फाइनलिस्ट बन गईं. इसके बाद बिग बॉस ने दोनों फाइनलिस्ट की इमोशनल जर्नी के बारे में चंद बातें कीं और उन्हें घर की लाइट बंद कर बाहर आऩे के लिए कहा.
आखिर विनर कौन होगा इसे लेकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही थी क्योंकि इन दोनों अभिनेत्रियों ने इस सीजन में अच्छा गेम खेला था और आखिर तक अपने दम पर पहुंचीं थीं. लोगों को विनर का इंतजार था इसी बीच सलमान ने कहा कि लाइव वोटिंग के जरिए विजेता की घोषणा होगी. फिर क्या था 10 मिनट के लिए वूट एप्प के जरिए लाइव वोटिंग कराया गया. इस दौरान वूट एप्प का सर्वर डाउन हो गया और लोग ठीक से वोट नहीं कर पाए. सोशल मीडिया पर लोग उसी वक्त स्क्रीन शॉट भी शयेर कर रहे थे. इसके बाद सलमान ने खुद इसके बारे में बताया और शिल्पा शिंदे का नाम विजेता के तौर पर घोषित किया.