नई दिल्ली: शिल्पा शिंदे के बिग बॉस जीतते ही उनके पास कई बड़े ऑफर्स की खबरें आने लगी हैं. इसके साथ ही ये भी अटकलें हैं कि जल्द ही शिल्पा बॉलीवुड के सबसे बड़े खान यानि सलमान खान के साथ फिल्म करती नज़र आएंगी. इस फिल्म में शिल्पा बड़े पर्दे पर भाभी का किरदार निभाती नज़र आएंगी. अब खुद शिल्पा ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये महज अफवाह है और वो सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं कर रही हैं.
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए शिल्पा ने कहा, ''ये सब अफवाह है. ऐसा कुछ भी नहीं है. सलमान के तरफ से मेरे पास कोई ऑफर नहीं आया है और मुझे ऐसी कोई उम्मीद भी नहीं है. उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया है और मैं उसी से बहुत खुश हूं. मैं पूरी ज़िंदगी उनके लिए शुक्रगुजार रहूंगी.''
भले ही शिल्पा को सलमान ने कोई फिल्म नहीं दी है लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद उनसे सलमान ने बहुत सी बातें की हैं. हाल ही में अंग्रेजी अखबार मिड डे से बात करते हुए शिल्पा ने कहा, ''शो जीतने के बाद सलमान ने मुझसे मराठी में बात की और कहा कि आपकी मां बहुत ही क्यूट हैं और मुझे मेरी दादी की याद दिलाती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी मां भी महाराष्ट्रियन हैं. बस इतना ही है और कुछ नहीं.''
विकास गुप्ता ने कहा- अगर ऐसा होता तो शिल्पा शिंदे नहीं, मैं बनता विजेता
आपको बता दें कि इससे पहले भी सलमान शिल्पा की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. बिग बॉस जीतने के बाद शिल्पा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''मेरे सारे लीगल केस हल हो चुके हैं. शो के बाद सलमान खान जी ने भी मुझसे पूछा कि अगर कोई केस पेंडिंग पड़ा हो तो बताओ. वो मेरे मदद कर सकते हैं.''
एक बार फिर शिल्पा शिंदे के निशाने पर आईं हिना खान, कह दीं ये बातें
इस पूरे सीजन में सलमान ने शिल्पा का साथ दिया है. इस घर में जब अर्शी खान ने शिल्पा को गालियां दी थीं तो सलमान ने शिल्पा का बचाव करते हुए अर्शी को डांट दिया था. शिल्पा ने कहा कि सिर्फ सलमान ही वो इंसान है जो इस वक्त भी मेरे साथ खड़े रहे जब हितेन तेजवानी, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा सब चुप थे.
शिल्पा के पास बहुत सारे ऑफर्स आ रहे हैं. उम्मीद है जल्द ही शिल्पा कोई निर्णय लेंगी और अपने फैंस को सरप्राइज करेंगी.