बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट Munawar Faruqui के सपोर्ट में उतरीं Shilpa Shinde, पोस्ट कर लिखी ये बात
Bigg Boss 17 Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 अपने पहले दो हफ्तों में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हाल ही में एक इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए शिल्पा ने मुनव्वर के खेलने के तरीके की तारीफ की.
![बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट Munawar Faruqui के सपोर्ट में उतरीं Shilpa Shinde, पोस्ट कर लिखी ये बात bigg boss 11 winner Shilpa Shinde support of Bigg Boss 17 contestant Munawar Faruqui बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट Munawar Faruqui के सपोर्ट में उतरीं Shilpa Shinde, पोस्ट कर लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/52fbbe3f29d5c5b77ba9d5ca65bb11371698579625438618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के पहले दो हफ्तों मे ही दर्शकों को काफी ड्रामा देखने को मिल गया है. इस सीजन में जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहे हैं वो है कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी, जी हां हाल ही में बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी उनके सपोर्ट में उतरीं हैं. शिल्पा ने मुनव्वर के गेम खेलने के तरीके की भी तारीफ की.
मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में उतरीं शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने मुनव्वर को समझदार बताया, वहीं इसके अलावा एक्टर करण कुंद्रा ने भी मुनव्वर के लिए सपोर्ट दिखाया. हालांकि, मुनव्वर को तब झटका लगा जब उन्हें ये पता चला कि सभी घरवाले मन्नारा चोपड़ा के साथ उनके रिश्ते के बारे में चर्चा कर रहे हैं.
गेम खेलने के तरीके की शिल्पा ने की तारीफ
बिग बॉस 17 अपने पहले दो हफ्तों में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मुनव्वर फारूकी धीरे-धीरे शो में और दर्शकों के दिल में अपनी पहचान बना रहे है, हाल ही में एक इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए शिल्पा ने मुनव्वर के खेलने के तरीके की तारीफ की. उन्होंने बताया कि वह एक बुद्धिमान लड़का है, जो समझदार है.
उन्होंने ये भी कहा कि मुनव्वर को पता है कि घर में चालाक और ज्यादा स्मार्ट होने से काम नहीं चलेगा. शिल्पा ने आगे कहा, 'वह एक अच्छे इंसान हैं, वह बहुत अच्छे हैं'. सिर्फ शिल्पा ही नहीं, करण कुंद्रा, जिन्होंने मुनव्वर के साथ लॉक अप में करीब से काम किया, ने मीडिया के साथ अपनी हालिया बातचीत के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन के लिए अपना सपोर्ट दिखाया.
मुनव्वर के खेल की बात करें तो, वह शो के अंदर सभी कंटेस्टेंट के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाने में कामयाब रहे हैं और मुनव्वर बिग बॉस के संभावित पसंदीदा में से एक भी हैं.
यह भी पढ़ें: Halloween लुक में Urfi Javed ने किया सबको फेल, भूल भुलैया 2 में राजपाल यादव के इस लुक को किया कॉपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)