बिग बॉस 11 फेम Puneesh Sharma ने बंदगी कालरा से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, 6 साल का रिश्ता टूटने की बताई चौंकाने वाली वजह
Puneesh Sharma: बिग बॉस 11 में कैमरे सामने सारी हदें पार कर अपने रोमांस का खुलासा करने वाले पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने अपना ब्रेकअप अनाउंस कर दिया है. वहीं पुनीश ने इसकी वजह का भी खुलासा किया है.

Puneesh Sharma On Breakup With Bandgee Kallra: पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 11 के दौरान काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. ये जोड़ी बिग बॉस के 11वें सीज़न में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थी. दोनों को शो में एक दूसरे से प्यार हो गया था और इन्होंने कैमरे के आगे हदें पार कर काफी सुर्खी भी बटोरी थी.
पुनीश और बंदगी ने नेशनल टेलीविजन पर अपने रिश्ते को कबूल भी किया था. वहीं घर से बाहर निकलने के बाद भी ये जोड़ी खूब जमी रही. हालांकि 6 साल के रिलेश्नशिप के बाद अचानक इस जोड़ी ने अपनी ब्रेकअप अनाउंस कर हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं अब पुनीश शर्मा ने बताया है कि आखिर किस वजह से उनका बंदगी से रिश्ता खत्म हुआ.
बंदगी कालरा के साथ अपने ब्रेकअप पर पुनीश शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट करने के बाद पुनीश ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू मे खुलासा किया कि आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. उन्होंने शेयर किया, "बंदगी और मैं पांच साल तक एक साथ थे. रिश्ता खत्म करने की कोई खास वजह नहीं है. बंदगी मुंबई में अपने करियर को लेकर सीरियस हैं और मैं अपने बिजनेस के चलते ज्यादातर दिल्ली में रहता हूं. मेरे माता-पिता भी दिल्ली में हैं. वे बूढ़े हो रहे हैं और इसलिए मैंने उनके साथ दिल्ली में रहने का फैसला किया.मैं मुंबई और दिल्ली के बीच घूम रहा हूं क्योंकि मैंने एक प्रोडक्शन हाउस खोला है. मेरे लिए मुंबई में रहना पॉसिबल नहीं है."
पुनीश ने आगे कहा, “हमने तय किया कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप लंबे समय तक काम नहीं करेगा और इसीलिए हमने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया."
पुनीश-बंदगी ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था ब्रेकअप
पुनीश और बंदगी ने सोशल मीडिया पर अपना ब्रेकअप अनाउंस किया था उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, "हाय दोस्तों! पुनीश और मैं एक आपसी फैसले के बाद अलग हो गए हैं. हमने जो टाइम शेयर किया वह हमेशा याद रहेगा. हम लाइफ में जो भी करने का फैसला करते हैं उसमें एक-दूसरे के लिए केवल प्यार और सपोर्ट है. मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि प्लीज हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें और चीजों पर अटकलें न लगाएं. रिगार्ड्स बंदगी कालरा.”
View this post on Instagram
बता दें कि बंदगी द्वारा पोस्ट शेयर करने के कुछ ही मिनट बाद, पुनीश ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर इसी पोस्ट को रीपोस्ट किया था. "
ये भी पढ़ें:-जब मां के सामने अक्षय कुमार ने की थी Maniesh Paul की बेइज्जती, एक्टर बोले – ‘वो बहुत शर्मनाक था’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

