मुंबई: बिग बॉस 11 में एक दूसरे के साथ दुश्मनी निभा चुकी सपना चौधरी और अर्शी खान अब एक अच्छी दोस्त बन गई हैं. बिग बॉस के घर के अंदर रहने के दौरान अर्शी और सपना ने लोगों का काफी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. घर के अंदर दोनों के झगड़ों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. मगर हाल ही में सपना और अर्शी वाराणसी में एक डांस परफॉर्मेंस देती नजर आईं. वाराणसी में अपने एक फैन के घर शादी में इनवाइट की गईं इन बिग बॉस कंटेस्टेंट ने जम कर धमाल मचाया.
इतना ही नहीं अर्शी और सपना का साथ देने के लिए बिग बॉस की एक एक्स कंटेस्टेंट इस शादी समारोह में नजर आई थीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं राखी सावंत की, जिन्होंने अपनी डांस परफॉर्मेंस से समां बाध दिया. जहां सपना और अर्शी मशहूर सॉन्ग 'मेरे रश्क-ए-क़मर' पर थिरकती नजर आई थीं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सपना और राखी काफी मशहूर डांसर हैं, लेकिन अर्शी खान भी उनसे कही कम नहीं थीं. सपना और अर्शी - दोनों की डांस परफॉर्मेंस में दोस्ती को साफ-साफ परवान चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
कुछ दिन पहले सपना और अर्शी एक दूसरे की टांग खिचाई करती हुई नजर आई थीं. बता दें कि सपना ने अपने भाई करण की शादी पर अर्शी खान, आकाश ददलानी को इनवाइट किया था. जहां सभी ने जम कर धमाल मचाया.
अर्शी खान हाल ही में बिग बॉस हाउस के अंदर की खबरों का सबके सामने जाहिर करने की वजह से खबरों में थीं. वहीं सपना इन दिनों अपने टीवी शो में वस्त हैं.